कानपुर में ट्रेन को उड़ाने की साजिश नाकाम, IB और ATS के बाद NIA की एंट्री, 5 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना

कानपुर में ट्रेन को उड़ाने की साजिश नाकाम, IB और ATS के बाद NIA की एंट्री, 5 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना

DESK: देश में आए दिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं। इस बार कानपुर के अनवरगंज- कासगंज रेलवे रूट पर LPG गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रखी गयी थी। बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से कलिंद्री एक्सप्रेस टकरा गई। ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी। सिलेंडर से टकराते ही धमाका हुआ। धमाके की आवाज को सुनते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा को होने से रोका। 


इस धमाके के बाद अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर करीब आधे घंटे तक कलिंद्री एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रेन की जांच करने के बाद उसे रवाना किया गया। वही गैस सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मौके से पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक झोला बरामद किया। ट्रेन को उड़ाने की साजिश रचने वालों का पता लगाने में IB और ATS जुट गयी है लेकिन अब इस साजिश की जांच करने वाली एजेंसियों में अब NIA की एंट्री हो गयी है।


एनआईए की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। NIA की 5 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही  साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी। साबरमती एक्सप्रेस की  22 बोगियां पलट गई थीं। इस बार कलिंद्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गयी थी लेकिन लोको पायलट की सूझ-बूझ से यह बड़ा हादसा होते-होते बचा।