1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 11:45:20 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना होली की शाम जेडीयू के युवा नेता की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने जेडीयू के युवा नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. कन्हैयाा कौशिक की हत्या पटेल नगर इलाके में होली की शाम कर दी गई थी.
कन्हैया कौशिक पर अपराधियों ने जब गोलिया बरसाई तो उसके साथ मौजूद चंदन भी घायल हो गया. कन्हैया को देव ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया लेकिन पांच गोलियां लगे होने के कारण कन्हैया की मौत हो गई. देर रात पुलिस ने कन्हैया का पोस्टमार्टम कराया और उसकी डेड बॉडी मधुबनी स्थित उसके घर भेज दी गई.
कन्हैया कौशिक की हत्या का आरोप जिस अपराधी पर लगा है उसका नाम कुश है. कुछ दिन पहले भी कुश ने कन्हैया कौशिक को फोन पर धमकी दी थी. तब कन्हैया ने इस मामले को लेकर मीडिया के जरिए अपनी बात भी रखी थी. लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.