कन्हैया के काफिले के बीच आ गयी कार; पुलिस के हाथ-पांव फूले, मचा हड़कंप

कन्हैया के काफिले के बीच आ गयी कार; पुलिस के हाथ-पांव फूले, मचा हड़कंप

PURNIA: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार के काफिले के बीच अचानक एक लावारिस कार की खबर से हड़कंप मच गया। पूर्णिया पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। लगातार कन्हैया के उपर हो रहे हमलों के बीच इसे भी लोगों ने साजिश समझ लिया।शुक्र रहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। 


बायसी से सभा कर लौट रहे कन्हैया कुमार के काफिले में तब हड़कंप मच गया जब एक लावारिस कार रास्ते मे खड़ी मिली । सभा से वापसी के क्रम में कन्हैया के रास्ते मे ही बीचों बीच बायसी के फुटानी चौक पर ये कार खड़ी थी जिसका नम्बर BR10 T 1092 बताया जा रहा है । इस मामले की सूचना कार्यक्रम के संयोजक जावेद इक़बाल को मिली । सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाकर गाड़ी को बायसी थाने में लगाया गया । 


पहले तो इक़बाल अहमद ने इसे कन्हैया के काफिले के लिए साज़िश बताया । थाना जाने के बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि ये किसी फाइनेंस कंपनी की गाड़ी है, जिसे उठाकर कंपनी वाले ले जा रहे थे । उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कन्हैया का काफ़िला इसी रास्ते से गुजरेगा । बता दें कि पूर्णिया के बायसी में कन्हैया कुमार अपनी जन गण मन यात्रा के तहत सभा करने पहुंचे थे ।