1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jul 2022 03:08:03 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: राजस्थान के उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड का कनेक्शन अब बिहार से पाया गया है। इस मामले में एनआइए ने बिहार के भागलपुर के रहने वाले मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं, मुनव्वर अशर्फी को जयपुर में पेश होने का नोटिस भी मिला है।
मोहम्मद मुनव्वर हुसैन भागलपुर के माछीपुर का रहने वाला है, जिसे एनआइए ने मंगलवार को हैदराबाद के संतोष नगर में धर दबोचा है। एनआइए की टीम ने उसे 14 जुलाई को जयपुर में पुलिस अधीक्षक, एनआईए के सामने पेश होने को कहा है। इसको लेकर उसे एक नोटिस भी दिया गया है।
हालांकि, एनआइए ने मुनव्वर अशर्फी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। लेकिन उसे जयपुर में पेश होने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक़ हैदराबाद पहुंचे एनआइए की टीम ने अशर्फी के घर की भी तलाशी ली। दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध ने मुनव्वर अशर्फी को फोन किया था।
वह लोगों को धर्म की शिक्षा देता है। मुनव्वर हुसैन अशर्फी ऑनलाइन क्लास भी चलाता है। फिलहाल वह हैदराबाद में रहता है। टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआइए ने उसे हिरासत में लिया था, जिससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। हालांकि अब उसे जयपुर में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।