कंगना रनौत को याद आई मधुबाला, फोटो शेयर कर बोली- मेरा लुक भी बिल्कुल सेम टू सेम

कंगना रनौत को याद आई मधुबाला, फोटो शेयर कर बोली- मेरा लुक भी बिल्कुल सेम टू सेम

DESK: हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला की आज पुण्यतिथि है। ऐसे में कई बॉलीबुड स्टार मधुबाला को याद कर रहे हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत ने भी मधुबाला को याद किया है। कंगना  ने अलग अंदाज में मुधबला को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया के स्टोरी के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके साथ कैप्शन लिखा कि, लोग चाहते हैं कि कंगना स्क्रीन पर मधुबाला की रोल को निभाए। साथ ही कंगना ने यह भी कहा कि, जब उन्होंने जब काम शुरु किया था तो वह बिल्कुल मधुबाला जैसी दिखती थी, अब का पता नहीं 


दरअसल, मधुबाला तो अब इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी सभी के बीच बनी हुई है। मधुबाला का करियर 20 साल का ही रहा है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई फिल्म किया है। जिसमें मुगल-ए-आजम जैसी फिल्म में लीड रोल भी निभाई है। 


बता दें कि, कंगना ने इंस्टा स्टोरी में मधुबाला की तस्वीर के साथ अपनी इंडस्ट्री के पहले साल की भी तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा कि, हे भगवान ये यह फोटो मेरे इंडस्ट्री में पहले साल की है.