कंगना को ट्वीट करना पड़ा महंगा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #boycottkangana

कंगना को ट्वीट करना पड़ा महंगा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #boycottkangana

DESK: भारत में कोरोना काल में कोरोना के अलावा एक चीज और बहुत चर्चित हुई है और वो है कंगना रानौत का बेबाक अंदाज. इन दिनों कंगना सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लेकिन आज कंगना अपने एक ट्वीट की वजह से बहुत ज्यादा ट्रोल हो रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ट्विटर पर #boycottkangana ट्रेंड कर रहा है. 


दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना अपनी बातों को रखने के लिए सुशांत सिंह मामले को इस्तेमाल कर रही हैं. सुशांत के परिवार ने जो FIR दर्ज करवाया है उसका कंगना से कोई लेनादेना नहीं है. इस बयान के बाद कंगना पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं. अब लोगों ने उन्हें एक OPPORTUNIST के नाम से बुलाना शुरू कर दिया है. 


ये मामला काफी नहीं था कि कंगना के लिए उनका एक और ट्वीट मुसीबत बनकर सामने आ गया है. ट्वीट में कंगना ने आरक्षण के विरुद्ध कुछ टिपण्णी की है जिसकी काफी आलोचना हो रही है. उन्होंने कुछ IAS अफसरों को भी निशाने पर लिया है जिसकी वजह से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उनकी इस ट्वीट की वजह से भी #boycottkangana ट्रेंड कर रहा है.