कंगना ने जया बच्चन को दिया करारा जवाब- 'हीरो के साथ सोने के बाद मिलता था 2 मिनट का रोल'

कंगना ने जया बच्चन को दिया करारा जवाब- 'हीरो के साथ सोने के बाद मिलता था 2 मिनट का रोल'

DESK : सुशांत सिंह राजपूत का मामल अब बॉलीवुड में ड्रग्स पर पहुंच गया है. जिसके बाद बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है.बॉलीवुड  एक्ट्रेस और सपा राज्यसभा सांसद जया बच्चनके संसद में बॉलीवुड को लेकर दिए बयान  के बाद अब कुछ स्पोर्ट में तो कुछ इसके विरोध में मुखर हो रहे हैं.

 इन सब के बीच कंगना रनौत काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर लगातार जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. एनसीबी की कार्रवाई के बाद कंगना लगातार यह दावा कर रही है कि बॉलीवुड में 99 फिसदी लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं.

संसद में जया बच्चन के थाली वाले कमेंट पर निशाना साधते हुए कंगना ने एक और ट्वीव किया है.  जया बच्चन के 'थाली' वाले कमेंट पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा कि 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिजम सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं'