कामधेनु शीट्स की डीलर्स मीट संपन्न, बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

कामधेनु शीट्स की डीलर्स मीट संपन्न, बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

PATNA: पश्चिम बंगाल के लतांगुरी में आयोजित कामधेनु शीट्स का वार्षिक फिनांसियल मीटिंग संपन्न हो गया। इस मीटिंग में बिहार के सभी डीलर्स शामिल हुए। मीटिंग में मुख्य रूप से कामधेनु शीट्स की पहुंच बिहार के गांव-गांव तक पहुंचने को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान पिछले वर्ष अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित किया गया।


इस दौरान सराफ रियल इंफ्रा के निदेशक बासु सराफ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नए वित्तीय वर्ष में टारगेट को पूरा करने वाले डीलर्स को ढेरों उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने कामधेनु शीट्स को बिहार के गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी डीलर्स से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पिछले वित्तीय वर्ष में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया।


इस मीटिंग में सराफ रियल इंफ्रा के निदेशक बासु सराफ और कामधेनु शीट्स के कंट्री हेड भास्कर चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय पाण्डेय ने किया। इस काम में सराफ रियल इंफ्रा के जीएम बंशीधर ओझा ने किया। इस अवसर पर सराफ रियल इंफ्रा के निदेशक बासु सराफ और कामधेनु शीट्स के कंट्री हेड भास्कर चौधरी ने नए वित्तीय वर्ष के लिए डीलर्स को शुभकामनाएं दी।