कमलनाथ नहीं कमल, मध्यप्रदेश में मामा की वापसी होगी

कमलनाथ नहीं कमल, मध्यप्रदेश में मामा की वापसी होगी

BHOPAL : मध्य प्रदेश की सत्ता से कमलनाथ आउट हो गए हैं लेकिन कमल की वापसी हो गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद बीजेपी को सत्ता वापसी कराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जलवा एक बार फिर से दिखने वाला है। शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश में मामा के नाम से भी पुकारा जाता है और एक बार फिर से वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।


एमपी में पूरी राजनीतिक उठा-पटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे बीजेपी को लीड करते रहे।  लेकिन अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर भाजपा नेतृत्व ने पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि नेतृत्व का फैसला हाईकमान ही करेगा।वैसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तो सीएम पद का स्वभाविक दावेदार माना जा रहा है। 13 साल तक प्रदेश की बागडोर संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है।


माना जा रहा है कि जिस तरह से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने अब तक सभी मोर्चो में आगे किया हुआ है, उसी तरह सरकार बनने पर प्रदेश की कमान भी उन्हें सौंपी जा सकती है। ऐसा हुआ तो चौहान प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता होंगे। चौहान को सीएम की दावेदारी में पहले स्थान पर रखने वालों का दावा है कि प्रदेश में बड़ी तादाद में उपचुनाव होना है, ऐसी परिस्थितियों में चौहान ही उपचुनाव में विजय दिलवा सकते हैं।


बता दें कि सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।  वह राज्यपाल को इस्तीफा देने के लिए राजभवन जा रहे हैं। राज्यपाल ने कमलनाथ को 1 बजे का समय दिया है। इस्तीफा देने से पहले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को 15 साल सेवा का मौका मिला, लेकिन मुझे तो 15 माह ही सेवा का मौका मिला। मैंने प्रदेश की सेवा की। लेकिन बीजेपी पहले ही दिन से मेरे खिलाफ साजिश करती रही।  बीजेपी ने मेरे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाए हुए हैं। देश की जनता रोज देख रही है। इसको लेकर बीजेपी ने करोड़ों रुपए खर्च किया है। सिंधिया के साथ मिलकर बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है।