MP : मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कमलनाथ के लिए कल यानी कि शुक्रवार को अग्नि परीक्षा का दिन है. मध्य प्रदेश में कल सियासी हलचल रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कल शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला सुनाया है. कल शाम 5 बजे मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्टमध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कल मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से बुलाया जाए. अदालत ने कहा कि कमलनाथ सरकार कल शाम 5 बजे बहुमत हासिल करे. सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए.
मध्य प्रदेश सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा निर्णय सुनाया है. इससे पहले राज्यपाल ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. राज्यपाल ने कहा था कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है, यह स्थिति अत्यंत गंभीर है. इसलिए 16 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट होगा. लगभग आधी रात को राजभवन से इस बावत एक पत्र राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को भेजा गया था.