DESK: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 असिस्टेंड डायरेक्टर की मौत हो गई है. जबकि डायरेक्टर का पैर टूट गया है. यह घटना चेन्नई के पास ईवीपी फिल्म सिटी में हुई है.
हादसे में 10 लोग घायल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग हो रही थी. इस दौरान तीनों शूटिंग के लिए क्रेन पर चढ़ ऊंचाई पर गए और इस दौरान की क्रेन गिर गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दूसरे लोकेशन पर शूट कर रहे कमल हासन
हादसे के दौरान एक्टर कामल हासन भी मौजूद थे, लेकिन वह दूसरे लोकेशन पर शूट कर रहे थे, हादसे की सूचना मिलने के बाद वह पहुंची और दुख जताया. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर शंकर 1996 में आई फिल्म इंडियन के सीक्वल बना रहे हैं, फिल्म में कमल हासन इसमें लीड रोल में हैं. इस फिल्म की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं.