पटना: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, 15 कर्मी सस्पेंड, 5 अधिकारियों के वेतन पर रोक

पटना: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, 15 कर्मी सस्पेंड, 5 अधिकारियों के वेतन पर रोक

PATNA: बिहार सरकार ने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ा एक्शन लिया है. खान एवं भूतत्व विभाग के कामकाज में ढिलाई और राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरी है. सरकार ने 15 क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है.


15 क्लर्क को सस्पेंड करने के साथ 5 जिलों के खनन पदाधिकारियों के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है. सैलरी रोकने के साथ उनके सरकारी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है. विभाग की राजस्व वसूली के मामले में तीन दिनों तक समीक्षा बैठक चली जिसमें काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर एक्शन लेने का फैसला लिया गया.


विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने खुद जिले और क्षेत्रीय कार्यालयों की समीक्षा की और काम में हो रही अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को पकड़ा. जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात 15 क्लर्क को सस्पेंड कर दिया और खगड़िया, शिवहर, सारण, कैमूर, मुंगेर के खनन पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी. उन्होंने सभी जगहों के राजस्व पंजियों का निरीक्षण किया साथ ही निर्माण कार्य विभागों से बकाया राशि वसूलने के लिए योजना बनाने का निर्देश भी दिया.