मां को घर में बंद कर बीवी संग मौज-मस्ती करने निकल गया बेटा, भूख से तड़पती बुजुर्ग ने मिर्ची खाकर मिटाई भूख

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 08:42:04 AM IST

मां को घर में बंद कर बीवी संग मौज-मस्ती करने निकल गया बेटा, भूख से तड़पती बुजुर्ग ने मिर्ची खाकर मिटाई भूख

- फ़ोटो

ALIGARH: जन्म देने वाली एक मां को उसके अपने ही खून ने घर में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया. बुढ़ापे में मां का सहारे बनने के बजाये कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के मुंह में डालकर खुद बीवी के साथ मौज-मस्ती करने निकल गया. हैरान कर देने वाली ये ख़बर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है.


कोतवाली इलाके के मोहल्ला शेर खान में रहने वाले एक कलयुगी बेटे के अपनी 90 साल की बुजुर्ग मां को घर में बंद कर दिया और खुद घूमने निकल गया. 10 दिन बाद बुजुर्ग की बेटी को डरावना सपना आया तब वो घबराई हुई मां को देखने पहुंची. घर पहुंचते ही उसके होश उड़ गये. बेटे ने मां को घर में बंद करके खुद घूमने गया था. बेटी ने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़कर बुजुर्ग मां को बाहर निकाला. 


90 साल की बुजुर्ग असगरी अपने बेटे जलालुद्दीन के साथ रह रही थीं. जलालुद्दीन अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंदकर अपने बीवी-बच्चों के साथ घूमने निकल गया. बुजुर्ग मां 10 दिन तक घर में ऐसे ही भूखी-प्यासी पड़ी रही. इस दौरान भूख मिटाने के लिए बुजुर्ग महिला मिर्च खा रही थी. ताला तोड़वाकर बेटी ने जब ये नजारा देखा तब वो फफक-फफक कर रोने लगी. इस घटना के बाद बुजुर्ग की बेटी पुलिस थाने पहुंची और जलालुद्दीन, उसकी पत्नी अतिका अंजुम और उसकी बेटियों सायमा और सना जमाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.