कल TET शिक्षक मुंडन करा के बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, DNA मैच के लिए CM नीतीश को भेजेंगे बाल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 01:53:45 PM IST

कल TET शिक्षक मुंडन करा के बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, DNA मैच के लिए CM नीतीश को भेजेंगे बाल

- फ़ोटो

PATNA : 27 फरवरी से हड़ताल पर गए 1.25 लाख टीईटी शिक्षक 13 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में सामूहिक मुंडन करा विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे और अपना विरोध प्रकट करेंगे. हजारों शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रुप से मुंडन कराने के बाद अपने बाल को  नियमित शिक्षकों से DNA मिलान हेतु बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भेजेंगे. 

TET शिक्षक का कहना है कि नियमित शिक्षक बनने की हर योग्यता जो RTE में वर्णित है उसे वे लोग पूरा करते हैं. इसके बावजूद बिहार सरकार ने TET शिक्षकों को शिक्षामित्रों के साथ नियोजित शिक्षक बना दिया. जबकि उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड सहित अन्य सभी राज्यों में TET शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाया गया है. 

बिहार के 1.25 लाख शिक्षक  27 फरवरी से TET शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल पर हैं. हड़ताली शिक्षकों को कहना है कि सीएम ने सदन मे नियजित शिक्षकों के बारे में कहा कि वे लोग सुप्रीम कोर्ट में समान काम समान वेतन का केस हार चुके हैं. पर यह गलत है. सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही से पढ़ा नहीं या फिर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है.