PATNA : 22 मार्च से 24 मार्च तक पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार दिवस 2022 का कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा सफल एवं सुचारू रूप से संपादन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में की गई तथा सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय उपस्थित होने तथा संयुक्तादेश में प्रदत्त निर्देश के अनुरूप अपने -अपने दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
बिहार दिवस का 22 मार्च से 24 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है । 22 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों के द्वारा गांधी मैदान पटना में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा तथा 24 मार्च को कार्यक्रम का समापन राज्यपाल बिहार के द्वारा दिया जाएगा। बैठक में अवगत कराया गया कि बिहार दिवस के शुभ अवसर पर कला ,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य गीत एवं बिहार गौरव गान की प्रस्तुति की जाएगी। जल -जीवन -हरियाली थीम पर लेजर शो प्रस्तुत किए जाएंगे।
120 मीटर की ऊंचाई पर 500ड्रोन द्वारा 9 मिनट का भव्य एवं आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत किए जाएंगे। बिहार की गौरव गाथा पर आधारित चित्र बनाएंगे तथा लाइव कमेंट्री प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सतर्क रहने तथा पूरी मुस्तैदी से सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 22 मार्च को सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कैलाश खेर एवं उनकी टीम की प्रस्तुति होगी, 23 मार्च को श्रीमती रेखा भारद्वाज तथा 24 मार्च को श्री सुखविंदर सिंह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिन में संध्या 5:00 बजे तक नुक्कड़ नाटक ,जन शिक्षा का कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग का कार्यक्रम निर्धारित है। दिन में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। गांधी मैदान परिसर में फुड कोर्ट बनाए गए हैं जिसमें बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन की व्यवस्था की गई है। परिसर में कई महत्वपूर्ण विभागों के पैवेलियन लगाए गए हैं जिसमें आपदा प्रबंधन कृषि विभाग है।
बिहार दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन , विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन हेतु गांधी मैदान को 4 जोन में विभक्त कर सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक जोन को सेक्टर में विभक्त कर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु सीसीटीवी कैमरा द्वारा पूरे गांधी मैदान के आंतरिक एवं बाहरी भाग की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को एलर्ट एवंं एक्टिव मोड में रहने तथा पूरी तत्परता एवं जवाबदेही से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया।
- गेट पर दंडाधिकारी द्वारा कड़ाई से फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक मध्य रहेंगे।
- गांधी मैदान में निर्मित अस्थायी प्रशासनिक भवन परिसर में अस्थायी नियंत्रण कक्ष सह हेल्प डेस्क तथा अस्थायी थाना कार्य करेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234/2219209 है।
- गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 बेड का एक अस्थाई चिकित्सालय 24 × 7 कार्य करेगा। इसमें चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ एवं जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रहेगी। गांधी मैदान/ एसकेएम मे 7 एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक डॉक्टर /नर्स/ दवा के साथ उपलब्ध रहेगा।
- गांधी मैदान पटना समारोह स्थल में 8 फायर टेंडर तथा एसकेएम में 1 फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति तथा कार्यक्रम स्थल पर 25 पोर्टेबल अग्निशामक की व्यवस्था की गई है।
- गांधी मैदान के चारों ओर सड़क तथा गेट के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों /ठेला आदि को हटाने तथा आवागमन को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया गया ताकि गांधी मैदान के विभिन्न गेट के माध्यम से प्रवेश करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो ।
- इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था ,/निर्बाध बिजलीन आपूर्ति/, पेयजल /शौचालय आदि की समुचित एवं पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।