क्या रांची में तेजस्वी को मिलेगी अच्छी खबर? लालू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

क्या रांची में तेजस्वी को मिलेगी अच्छी खबर? लालू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई

RANCHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को क्या रांची दौरे पर अच्छी खबर मिलने वाली है। उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाई कोर्ट 8 नवंबर यानी शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। अगर लालू यादव को कोर्ट ने जमानत दी तो तेजस्वी इस खुशी की घड़ी में अपने पिता के पास मौजूद होंगे। 


दरअसल तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव में सीटों के तालमेल पर बातचीत के लिए रांची पहुंचने वाले हैं। आज शाम हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात तय है लेकिन तेजस्वी के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को आज से ज्यादा कल का इंतजार है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरफ से रांची हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी। दिवाली और छठ पूजा के पहले कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं कर सका लेकिन अब उम्मीद है कि शुक्रवार को लालू की जमानत याचिका केस लिस्ट में ऊपर होगी और कोर्ट उस पर सुनवाई करेगा।


जाहिर है झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी जितनी सीटों पर दावेदारी कर रही है अगर वह नहीं भी मिली और लालू यादव को जमानत मिल गई तो तेजस्वी गदगद होंगे। अगर लालू को जमानत नहीं मिली तब भी तेजस्वी शनिवार को उनसे मुलाकात करेंगे। लालू के साथ मुलाकात कर तेजस्वी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल पर अंतिम निर्णय लेंगे।