कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

PATNA: बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर बीजेपी भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है। पटना के बापू सभागार में आगामी 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। 


बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक लखेन्द्र पासवान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए और बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने हजारों-हजार की संख्या में 5 अक्टूबर को बापू सभागार पहुंचने की अपील कार्यकर्ताओं से की।


सम्राट चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह बापू सभागार में होना तय है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल होंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि कम से कम 6 हजार अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे। 2 हजार से अधिक लोग पूनाईचक चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करेंगे और अन्य लोग सीधे बापू सभागार में जायेंगे।