1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Oct 2019 08:16:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की मृदुला सिन्हा की राज्यपाल पद से छुट्टी हो गयी है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का गवर्नर बना दिया गया है. वहीं केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अलग अलग उप राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. नरेंद्र मोदी ने अपने पूर्व प्रधान सचिव रहे आई ए एस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग अलग उप राज्यपाल
जुलाई में ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे दो अलग अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था. दोनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज नये लेफ्टीनेंट गवर्नर यानि उप राज्यपाल की नियुक्ति कर दी गयी है. सरकार ने गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाया है. वहीं को राधा कृष्ण माथुर को लद्दाख का लेफ्टीनेंट गवर्नर बनाया गया है. गुजरात कैडर के 1985 बैच के IAS अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी अधिकारी माने जाते रहे हैं. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो मुर्मू उनके प्रधान सचिव हुआ करते थे. प्रधानमंत्री ने उन्हें जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाकर अहम जिम्मेवारी सौंपी है.
सत्यपाल मलिक बने गोवा के राज्यपाल
उधर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा भेज दिया गया है. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का कार्यकाल समाप्त हो रहा था. बिहार के मुजफ्फरपुर की निवासी मृदुला सिन्हा को कोई नयी जिम्मेवारी नहीं सौंपी गयी है. केंद्र सरकार ने इसके साथ ही पी एस श्रीधऱन पिल्लई को मिजोरम का राज्यपाल बनाया है.