एकसाथ कई स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल में नल का पानी पीने से हुए बीमार

एकसाथ कई स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल में नल का पानी पीने से हुए बीमार

LATEHAR: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के लातेहार से आ रही है, जहां स्कूल में लगे नल का पानी पीने के बाद एकसाथ कई स्कूली छात्रों की तबीतय बिगड़ गई। उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और छात्रों के अभिभावकों के बीच हड़कंप मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, चंदवा बीआरसी के अतंरग्त डुरू उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल में हर दिन की तरह बच्चे बढ़ाई करने के लिए समय से स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल में लगे नल का पानी पीने के बाद अचानक बच्चे बीमार होने लगे। एक के बाद एक करीब 20 बच्चे बीमार हो गए। सभी छात्रों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई।


आनन-फानन में सभी बच्चों एम्बुलेंस से पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे हैं और टंकी के पानी की जांच की है। पानी में संदिग्ध वस्तू मिलने की बात कही जा रही है। बीमार बच्चों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबति अन्य बच्चों की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।