PATNA : अभिषेक बच्चन हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या का बर्थडे काफी धूम-धाम से मनाने जा रहे है. अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय 1 नवंबर को 46 साल की हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या का बर्थडे रोम में बनाने का सोच रहे हैं. अभिषेक सोमवार रात को रोम के लिए निकलेंगे. ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी अराध्या के साथ रोम में एक इवेंट में शिरकत करेंगी.
गौरतलब है कि पिछले साल भी अभिषेक ने अपनी पत्नी के लिए मुंबई में एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. जिसके बाद तीनों गोवा के लिए रवाना हो गए थें.इन छुट्टियों के बाद यह कपल फिर से अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जायेंगे. अभिषेक बच्चन इन दिनों अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म 'द बिग बुल' की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की फिल्म 'पोंनियिन सेलवन' की तैयारी में व्यस्त हैं.