PATNA : जनवरी महीने में बिहार के अंदर पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों ने राहत की सांस ली है. राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग इलाकों में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि दिन के तापमान में इजाफा हुआ है लेकिन रात में न्यूनतम तापमान अभी भी कम बना हुआ है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे से निजात की जानकारी दी है, लेकिन साथ ही साथ पूर्वा अनुमान जारी किया है कि 5 और 6 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार में पटना समेत तीस जिलों को कोल्ड डे से निजात मिल गई है. दिन के साथ-साथ अब रात के तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है लेकिन फिलहाल मौसम का रौद्र रूप से जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अब बारिश ओलावृष्टि और आंधी तूफान को लेकर ग्रीन अलर्ट जारी किया है. पांच और 6 फरवरी को पटना समेत गया, नवादा और बिहार के कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग में जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक सुबह के वक्त ज्यादातर इलाकों में अभी कोहरा देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और तेज बर्फबारी होगी. पश्चिम राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की तरह बढ़ा है जिसके कारण अभी भी ठंड जारी रहेगा. पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री दर्ज किया गया.