काबुल में हुए फिदायीन हमले में 19 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

काबुल में हुए फिदायीन हमले में 19 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

DESK: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिदायीन हमला हुआ है। जिसमें 19 लोगों की मौत हो गयी है वही 50 से अधिक लोग घायल हो गये है। सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री हॉस्पिटल के पास हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गयी। 


इस्लामिक अमीरात के डिप्टी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि काबुल के 10वें जिले में हॉस्पिटल के एंट्री गेट पर दो ब्लास्ट हुए है। हालाकि किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जाता है कि ISIL से जुड़े कई हथियारबंद लोग अस्पताल में घुस गए जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों से उनकी भिड़ंत हो गयी।


गौरतलब है कि इससे पहले भी काबुल में ब्लास्ट हुए थे। सितंबर माह में तीन ब्लास्ट हुए। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए ब्लास्ट में 169 लोगों की मौत हो गयी थी। वही 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गये थे। उस वक्त इसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस आतंकी संगठन ने ली थी।


 बता दें कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया था। जिसके बाद यहां की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही थी। अफगानिस्तान में तालिबान की कट्टर सरकार ने कई प्रतिबंध भी लगाए थे जिसका अफगानिस्तान में काफी विरोध भी किया गया था। 


आज काबुल में फिदायीन हमले में 19 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।