1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 04 May 2023 01:54:08 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने नवादा के तीन थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी,नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम और काशीचक थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा को सस्पेंड किया गया है।
तीन थानेदार पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि इन थानेदारों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने दो और थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है। जिसमें पकरीबरामा थाना प्रभारी नीरज कुमार और रूपौ थानाध्यक्ष शाहबाज खान का नाम शामिल है।
एसपी की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे पुलिस महकमें में हो रही है। इस कार्रवाई से एक मैसेज भी पुलिस वालों के बीच जा रहा है कि पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभायें किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।