PATNA: लोजपा रामविलास का मिलन समारोह रविवार को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित हुआ। ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने आज लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डॉ.अभिषेक सिंह को पार्टी में शामिल कराया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अभिषेक सिंह का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर चिराग पासवान ने डॉ. अभिषेक को माला पहनाकर अभिनंदन किया। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारों के साथ डॉ. अभिषेक ने लोजपा रामविलास पार्टी की सदस्यता ली। इससे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर और रामविलास पासवान के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें याद किया गया।
लोजपा रामविलास पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था कि जिल दल से दिल मिलेगा साथ काम करेंगे। आज उन्होंने लोजपा रामविलास का दामन थाम लिया है। अब वे एलजेपी रामविलास पार्टी के लिए काम करेंगे। पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व सांसद अरुण कुमार, राजू तिवारी सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. अभिषेक ने कहा कि हमलोगों को यह चिंतन करना है कि क्या कारण है कि जिन बिहारियों के खून पसीने से गुजरात के कल कारखाने चलते हैं और पंजाब में खेत सोना उगलता है वो बिहार आज तक विकास में इतना पीछे क्यों है। चिराग पासवान ने इसे लेकर विजन तैयार किया है इसे शीघ्र आपलोगों के समक्ष हम लेकर आएंगे। बिहारी अस्मिता को कैसे जगाना है बिहार के बाहर जब यहां के मजदूर पलायन करते हैं तो वहां बहुत कष्ट में रहते हैं वहां उनकी पहचान केवल एक बिहारी की होती है सारी जाति बंधन टूट जाते है।
डॉ. अभिषेक ने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में हम बिहार और बिहारियों के लिए काम करेंगे। मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए काम करेंगे। कृषि आधारित उद्योग लगायेंगे ताकि किसी मजदूर को रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़े। लोजपा रामविलास का नारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। डॉ.अभिषेक ने युवाओं से कहा कि कदम-कदम पर लड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखों और वोट की ताकत से वोट से चोट करना है। कुछ पल की खामोशी है फिर शोर आएगा उनका वक्त आया है हमारा दौर आएगा।