DESK: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने आज फिर देश भर को उद्वेलित कर दिया. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी की पहल पर आज देश के लोगों ने दिया जलाकर सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की.
सुशांत के लिए इंसाफ की मांग
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सक्रिय हो गये हैं. स्वामी ने अपने वकील ईशकरण सिंह भंडारी को पूरे मामले की छानबीन करने और उचित कदम उठाने को कहा था. उसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी और उनकी टीम इस मामले में सक्रिय है.
वकील ईशकरण ने आज सुशांत के फैंस से उनको न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर दिए जलाने की अपील की थी. ईशकरण ने ट्विटर पर लिखा था
'ये निर्णय लिया गया है कि आज मेरे यूट्यूब लाइव के दौरान सुशांत को न्याय दिलाने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और मोमबत्ती लाएंगे।#Candle4SSR हैशटैग का इस्तेमाल करें, रात 8 बजे 22 जुलाई. इसके साथ ईशकरण ने लोगों से उन्हें तस्वीरों में टैग करने की अपील की है जिससे वो खुद इन्हें रीट्वीट कर सकें'.
सुब्रमण्यम स्वामी और ईशकरण सिंह भंडारी की पहल पर आज देश भर के लोगों ने दिया जलाकर सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की. ट्वीटर पर आज शाम से ही सुशांत सिंह राजपूत का मामला ट्रेंड करता रहा. देश भर के लोगों ने ट्वीटर पर अपना फोटो डाला है जिसमें उन्होंने सुशांत के लिए न्याय मांगा है.
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत सिंह मामले में भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकरसीबीआई जांच की मांग की है. वहीं उनके वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को खत लिखा था. इसमें सुशांत के घर और वहां से मिले सामान को अच्छी तरह सील करने की मांग की गयी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत का घर सील नहीं किया गया है और पुलिस द्वारा भी इसकी घोषणा नहीं की गई थी.