PATNA : 15 फरवरी 2021 के बाद देश में बिना हॉलमार्क का सोना नहीं बिकेगा. केंद्रीय खाद्य भोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सोना बिक्री के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य करने का फैसला कर लिया गया है और इसे हर हाल में 15 फरवरी 2021 से लागू कर दिया जाएगा. देश में बिना हॉलमार्क के सोने का कारोबार अभी सबसे ज्यादा होता है. बिना हॉलमार्क के बिकने वाले सोने का ब्योरा सरकार के पास उपलब्ध नहीं होता और इसके साथ ही इसमें मिलावट की भी गुंजाइश होती है. इन सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद सोना बिक्री के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य करने का फैसला किया गया है.
रामविलास पासवान ने आज पटना में प्रेस वार्ता के दौरान इसे लेकर सरकार की नीति को स्पष्ट किया है. इसके साथ ही कहा कि मोदी सरकार वन नेशन वन कार्ड भी जारी करने जा रही है. अब देश के किसी हिस्से में रहने वाले लोग अन्य जगहों पर भी अपने राशन कार्ड से अनाज ले सकेंगे. यह योजना इसी साल जून से लागू हो जाएगी. रामविलास पासवान ने कहा कि वन नेशन वन कार्ड योजना पर विभाग तेजी से आगे बढ़ रहा है
देश के लगभग 16 राज्यों में इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है. दक्षिण भारत खासतौर पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्य इस योजना पर बहुत पहले अमल कर चुके हैं. उन्होनें कहा कि उत्तर भारत के राज्यों में इसे लागू करने में परेशानी आ रही है. रामविलास पासवान ने इस बात पर चिंता जताई कि बिहार और यूपी जैसे बड़े राज्यों में अब तक वन नेशन वन कार्ड योजना पर काम शुरू नहीं हुआ है.