NALANDA: बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एडमिट दो नवजात बच्चियों को छोड़कर परिवारवाले फरार हो गये हैं। बच्चियों के जन्म के बाद महिला की मौत हो गयी थी जिसके बाद दोनों नवजात को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों बच्चियां अब स्वस्थ है लेकिन उसे घर ले जाने वाला अभी तक परिवार का कोई सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा है। परिजनों को बार-बार फोन किया जा रहा है लेकिन वे रिस्पॉस नहीं दे रहे हैं।
मामला बिहारशरीफ के महानंदपुर गांव का है जहां के रहने वाले हरेंद्र पासवान की पत्नी रीना देवी ने 18 मई को जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियों को जन्म देने बाद मां और दोनों नवजात की तबीयत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल के एसएनसीयू में बच्चियों को भर्ती कराया गया। जबकि उसकी मां को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां अगले दिन ही बच्ची की मां की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
जिसके बाद एसएनसीयू में भर्ती दोनों बच्चियों को देखने तक परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। आज एसएनसीयू में बच्चियों के भर्ती हुए 11 दिन हो गये हैं। अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया की बच्ची अब पूरी तरह ठीक हो चुकी है। इस बात की सूचना परिवारवालों को भी दे दी गयी है। लेकिन अभी तक उसे ना तो कोई देखने आया और ना ही ले जाने ही आया है। यह बड़ी चिंता की बात है। बच्ची की देख-रेख में लगे स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि वे लगातार 11 दिन से बच्ची की देखरेख कर रहे हैं। परिवार के लोगों को फोन भी कर रहे हैं कि बच्ची अब ठीक है इसे ले जाइए लेकिन अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य बच्ची को लेने नहीं पहुंचा है।