1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Mar 2020 07:54:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगने के बाद चक्का जाम करने का ऐलान कर चुके बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के दबाव में राज्य सरकार ने एक बार फिर से जेपी सेतु का निरीक्षण करा कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया है. पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारी 14 मार्च को जेपी सेतु का निरीक्षण करेंगे और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन हो या नहीं.
जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी खनन विभाग की निदेशक हरजोत कौर और पटना डीएम कुमार रवि के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में बिहार प्रदेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए जिनके सामने यह सहमति बनी कि होली के बाद पुल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाए.
आपको बता दें कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने आपत्ति जताई थी. रेलवे के जीएम ने भारी वाहनों का परिचालन जेपी सेतु पर बंद करने के लिए बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखा था. जिसके बाद भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई सरकार के इस फैसले के खिलाफ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने राज्य में चक्का जाम करने का फैसला किया था लेकिन अब बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है.