जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस और जेएमएम ने झारखंड को लूटने के लिए किया गठबंधन, झोली भरना है मकसद

जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस और जेएमएम ने झारखंड को लूटने के लिए किया गठबंधन, झोली भरना है मकसद

SHIKARIPARA: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिकारीपाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा हैंं. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम ने सत्ता के लालच और झारखंड को लूटने और अपनी झोली भरने के लिए ही अवसरवादी गठबंधन किया है. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम रघुवर के डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है.

राम जन्मभूमि पर आस्था

नड्डा ने कहा कि राम जन्मभूमि हमारी आस्था का विषय है. कांग्रेस के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लटकाने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब हम वहां भव्य राम मंदिर बनाएंगे. जिन लोगों ने राम मंदिर को लटकाने का काम किया था, उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाना है. 

झारखंड को संवार रहे मोदी और रघुवर

नड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को बनाया था. पिछले 5 साल में नरेन्द्र मोदी और रघुवर दास ने झारखंड को संवारने का काम किया है. इसके अलावा बाकी समय झारखंड में जेल, बेल और घोटाले होते रहे है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को नागरिकता देने का काम किया है. लेकिन कांग्रेस नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश को गुमराह कर रही है. वोटबैंक की राजनीति कर रही है. लेकिन जनका सबक सिखाएगी. नड्डा बीजेपी प्रत्याशी परितोष सोरेन को लोगों से जिताने की अपील की.