ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार Bihar Crime News: बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक का आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का है करीबी; दो साल से था फरार

जेपी नड्डा ने ग्राम संसद का किया उद्घाटन, कहा- अब भारत लेने वाला नहीं देने वाला देश

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jul 2022 04:00:57 PM IST

 जेपी नड्डा ने ग्राम संसद का किया उद्घाटन, कहा- अब भारत लेने वाला नहीं देने वाला देश

- फ़ोटो

PATNA :  पटना में आयोजित दो दिवसीय बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट से जेपी गोलंबर तक रोड शो किया। इस रोड शो में जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। रोड शो में हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। जेपी गोलंबर के पास स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माल्यार्पण किया और उन्हे याद किया। जिसके बाद पटना के होटल मोर्या में आयोजित ग्राम संसद कार्यक्रम में जेपी नड्डा शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन गया है। 


जेपी नड्डा ने कहा कि ग्राम स्वराज की जो कल्पना महात्मा गांधी जी ने रखी थी। उसको वैचारिक पृष्ठभूमि पर अमलीजामा पहनाते हुए एक रूप देने का काम भारतीय जनसंघ और भाजपा के नेताओं ने किया है।कांग्रेस ने कभी कोऑपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फार्मिंग की बात की। लेकिन किसान, गांव, गरीब की अन्तरात्मा को पहचानने के विषय में उनकी सोच कहीं न कहीं पीछे रह गई। और ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में वो असफल रहे।


उन्होंने कहा कि मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि हमारी विचारधारा, जिसकी उत्त्पत्ति श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक मजबूत देश, मजबूत राष्ट्र की कल्पना को लेकर हुई। तो वैचारिक पृष्ठभूमि पर दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद दिया। अंत्योदय की कल्पना को पहली बार धरती पर उतारने का काम भाजपा ने और जनसंघ ने किया था। उसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे नाना जी देशमुख ने ग्रामोदय का विषय उठाया।


JP नड्डा ने कहा कि पैसों का वितरण अब पहले की तरह कोई डिप्टी कमिश्नर या BDO नहीं करेगा। अब Public finance management system विकसित किया गया है और 1.77 लाख ग्राम पंचायत फाइबर इंटरनेट से जुड़ गए हैं। जिससे अब डिजिटल और डायरेक्ट पेमेंट शुरू हो गई है। आज देश भर में 11 करोड़ टॉयलेट बनवाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। यहां 10,000 किमी लंबी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई हैं। आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अटल जी के बाद 10 साल तक UPA सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को रोकने का काम किया।उसको फिर से तेजी देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। इसलिए We are the champions of development.