जेपी नड्डा के काफिले को AISA ने रोका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छात्रों ने GO BACK के लगाए नारे

जेपी नड्डा के काफिले को AISA ने रोका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छात्रों ने GO BACK के लगाए नारे

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को AISA के छात्रों ने रोक दिया। इस दौरान जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। AISA छात्रों ने जेपी नड्डा के काफिले को रोककर जेपी नड्डा GO BACK के नारे लगाये। 


इस दौरान AVBP और AISA के छात्र आमने-सामने आ गये और हंगामा करने लगे। पटना विश्वविद्याल को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


जेपी नड्डा से आइसा के छात्र कॉलेज में जी प्लस 7 बिल्डिंग बनाने की मांग की। छात्रों का कहना था कि पटना कॉलेज में ऑडोटोरियम नहीं है जिसके कारण दीक्षांत समारोह के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पटना विश्वविद्यालय में ऑडोटोरियम बनाया जाए और छात्रों की इस समस्या का निदान किया जाए। आइसा ने नयी शिक्षा नीति को वापस लिए जाने की भी मांग करते हुए काला झंडा दिखाया।