DESK: मुंबई की युवती हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चला रही थी. इस धंधे को लेकर उसने किराया पर एक फ्लैट लिया हुआ था. उस फ्लैट पर ही छापेमारी कर पुलिस ने 6 लड़कियों और कई लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. यह कार्रवाई राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने की है.
कई शहरों से बुलाती थी लड़की
बताया जा रहा है कि जोधपुर टावर में एक फ्लैट किराए पर लेने वाली युवती मुंबई की रहने वाली है. वह कई शहरों से यहां पर लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा चलाती थी. यहां पर बड़े-बड़े लोग और पैसे वाले युवक आया करते थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. लेकिन धंधा चलाने वाली शातिर युवती पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. छापेमारी के दौरान वह वहां पर नहीं थी.
पुलिस ने बताया कि गोरेगांव ईस्ट की रहने वाली किराएदार साइमा यह धंधा लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू किया था. वह अहमदाबाद, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों की लड़कियों को बुलाती थी. साइमा के संपर्क में सैकड़ों लड़कियां हैं. इस धंध के कस्टमर को लाने के लिए उसने चार-पांच दलाल कभी रखा हुआ है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.