कोरोना पॉजिटिव नाई ने 20 लोगों का काटा बाल, रिपोर्ट आने से पहले ही खोल दिया था सैलून

कोरोना पॉजिटिव नाई ने 20 लोगों का काटा बाल, रिपोर्ट आने से पहले ही खोल दिया था सैलून

DESK: लॉकडाउन में छूट मिलते ही नाई ने सैलून खोल दिया. इस दौरान वह 20 से अधिक लोगों का बाल काट दिया. सैलून खोलने से पहले उसका सैंपल लिया गया था. जब रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकला. जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह मामला राजस्थान के जोधपुर का है.

बताया जा रहा है कि भदवासिया में सैलून खोलने से पहले नाई का टेस्ट लिया गया था. इस दौरान वह सैलून खोल दिया. लॉकडाउन में सैलून बंद होने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ी और उसमें 20-30 लोगों का बाल काट दिया. शाम को उसकी रिपोर्ट आई. जब स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया. बाल कटाने वाले लोगों के बारे में अब टीम खोजने में जुट गई है. 


बाल कटाने वाले 2 लोग खुद आए सामने

जैसे ही नाई के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई तो एक दो लोग खुद कोरोना सैंपल देने के लिए के लिए सामने आए. बाकी लोगों को टीम पता लगाने में जुटी है. पिछले माह मध्यप्रदेश में भी नाई ने कई लोगों को बाल काटा था. एक ही कपड़ा इस्तेमाल करने के कारण कई लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल गया था.