DESK: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों और वाम गठबंधन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बीच झड़प हो गई जिसमें करीब 12 छात्र घायल हो गए और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
छात्रसंघ के सदस्यों के जानकारी के अनुसार झड़प में गंभीर रूप से घायल लोगों का नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. घटना से संबंधित औपचारिक शिकायत दिल्ली पुलिस में की गई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 10 बजे विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय में हुई.
आपको बता दें कि जेएनयू में कोई पहली बार हिंसा नहीं हुई. लेफ्ट संगठनों पर पहले भी मारपीट के आरोप लगे हैं. इससे पहले 6 जनवरी 2020 को एबीवीपी के छात्रों ने लेफ्ट संगठनों को मारपीट का जिम्मेदार ठहराया है.
जेएनयू में पढ़नेवाले कुछ छात्र मीडिया के सामने आकर बताया कि ये एबीवीपी के सदस्य थे. उन्होंने लेफ्ट संगठनों पर मारपीट के आरोप लगाए. छात्र ने कहा कि लड़ाई विंटर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर थी. छात्र के मुताबिक, पीस मार्च के बहाने 700 लोग (लेफ्ट संगठनों के) एकत्रित हो गए थे और उन्होंने ही सर्वर रूम को नुकसान पहुंचाया जिससे रजिस्ट्रेशन बाधित हो जाए.