RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने आज तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर जेएमएम के महासचिव विनोद पांडेय ने यह सूची जारी की है.
ये है उम्मीदवार
जेएमएम ने रांची से महुआ माजी, घाटशिला से रामदेव सोरेन, तमाड़ से विकास मुंडा, पोटका से संजीव सरदार, मझगांव से निरल पूरती, सरायकेला से चंपई सोरेन, मनोहरपुर से जोबा मांझी, ईचागढ़ से सबिता महतो, खरसावां से दशरथ गगरई, गोमिया से बबिता महतो, बहरगोड़ा से समीर मोहंती ,सिल्ली से सीमा महतो,चाईबासा से दीपक बिरूला, सिसई से जिग्गा सुसारन होरे को उम्मीदवार बनाया हैं.
43 सीटों पर जेएमएम लड़ रही चुनाव
झारखंड में महागठबंधन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. सीटों के बंटवारे में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें बंटवारे में मिली है. बता दें कि झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होने वाला है. इसमें पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को 13 सीटोंं पर होने वाला हैं.