RANCHI: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की 19 अक्टूबर को रांची में बदलाव रैली होने वाली है. इसको लेकर पार्टी ने मोरहाबादी मैदान मांगा था, लेकिन यह मैदान प्रशासन ने देने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है. जेएमएम ने कहा कि यह साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है.
रैली के लिए मोरहाबादी मैदान नहीं मिलने पर राजद और जेएमएम ने सरकार को घेरा है. कहां कि यह जानबूझकर किया जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जेएमएम को चुनौती दे डाली और कहा कि जेएमएम में राजनीतिक ताकत है तो वह प्रभात तारा मैदान में रैली करके दिखा दे.
वही, मैदान नहीं देने का जिला प्रशासन ने तर्क दिया है कि मैदान पहले से ही जेसोवा के दीवाली मेला के लिए बुक है. लेकिन इस जवाब को जेएमएम सही मानने को तैयार नहीं.