बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Feb 2020 04:10:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जेडीयू सांसद आरसीपी को बड़ी चुनौती दी है। मांझी ने राजनीति से संन्यास लेने तक की धमकी दे दी है। जीतन राम मांझी ने फर्स्ट बिहार की खबरों को रीट्वीट करते हुए ये हमला बोला है। हमने आरसीपी सिंह की बयानों के आधार पर बताया था कि वे मांझी को किस तरह हेल्थ चेकअप करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी पर सफाई भी पेश की थी।
जीतन राम मांझी ने खबरों को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं RCP सिंह को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो वह अपने अधिकारियों और मंत्रियों के आवास में छापेमारी करवाएं अगर वहां शराब नहीं मिली तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।झूठी और थोथी दलीलें देना बंद करें,सूबे का बच्चा-बच्चा जानता है कि हर जगह शराब मिल रही है।
मैं RCP सिंह को चुनौती देता हूँ कि अगर हिम्मत है तो वह अपने अधिकारियों और मंत्रियों के आवास में छापेमारी करवाएं अगर वहाँ शराब नहीं मिली तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूँगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 17, 2020
झूठी और थोथी दलीलें देना बंद करें,सूबे का बच्चा-बच्चा जानता है कि हर जगह शराब मिल रही है।@NitishKumar https://t.co/W31wiW9Y8y
जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी टैग किया है। और इस ट्वीट के साथ बिहार की शराबबंदी को बड़ी चुनौती भी दे डाली है। मांझी ने आरसीपी सिंह को निशाने पर लेते हुए बिहार की नीतीश सरकार को ही शराबबंदी पर चुनौती दे डाली है। मांझी ने साफ लहजों में कहा कि शराबबंदी के नाम पर पीठ ठोक रही नीतीश सरकार अपने ही मंत्रियों और अधिकारियों के घर में झांके तो पता चल जाएगा कि शराबबंदी की किस तरह धज्जियां उनके घर में उड़ रही है उनके लोग ही इसे तोड़ रहे हैं।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी के बावजूद गरीब तबके के लोगों को थोडी थोड़ी शराब पीने की सलाह पर सांसद आरसीपी सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पहले अपना हेल्थ चेकअप करवा लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि महागठबंधन के लोगों के पास शराबबंदी के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं है वे फील्ड में जाकर क्या ये कहेंगे कि वे बिहार में फिर से शराब चालू करेंगे।
वहीं आरसीपी सिंह ने शराबबंदी कानून पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि किसी भी कानून को लागू किया जाता है तो उसे तोड़ने वाले भी कम नहीं है मर्डर जैसे जघन्य अपराध जिसकी सजा फांसी है उस कानून को भी कुछ लोग तोड़ने से बाज नहीं आते फिर शराबबंदी कानून तो सामाजिक जागरुकता से जुड़ा हुआ है जैसे-जैसे इस विषय पर लोगों की जागरुकता बढ़ती जाएगी ये अपने आप कम होता चला जाएगा।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्णिया के धमदाहा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि गरीबों को दारू को दवा समझ कर पीना चाहिये। रात में सोने से पहले थोड़ी शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता। इससे नींद अच्छी आती है और गरीब सुबह उठकर ज्यादा तरोताजा होकर काम कर सकते हैं।