Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम Bihar Election : पटना के एएन कॉलेज वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सुरक्षित, 14 नवंबर को होगी मतगणना; प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी
1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Apr 2021 06:31:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इस दफे सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर मेहरबान हैं. बिहार सरकार ने जीतन राम मांझी को सरकारी खर्च पर वो सब सुविधा उपलब्ध करा दिया है, जिसकी मांग वे काफी पहले से कर रहे थे. लेकिन मांझी अब फिर दुखी हैं. वे कह रहे हैं-नीतीश जी ने बंगला से लेकर जेड श्रेणी की सेक्यूरिटी तो दिला दी. लेकिन बंगले का बिजली बिल भरने का सरकारी प्रावधान नहीं किया. मांझी इससे परेशान हैं.
1 लाख के बिजली बिल भरने के बाद परेशान मांझी
दरअसल जीतन राम मांझी इन दिनों सरकार से फिर व्यथित हैं. मीडिया से बात करते हुए मांझी ने बताया कि उनके सरकारी बंगले का बिजली बिल इस दफे लंबा-चौड़ा आ गया. सरकार ने विधायक होने के नाते बंगले का बिजली बिल देने की व्यवस्था की है. लेकिन उसकी सीमा है. इस दफे उन्हें बिजली बिल का एक लाख 04 हजार रूपये अपनी जेब से भरना पडा है.
मुफ्त बिजली दीजिये नीतीश जी
जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके जैसे नेता के लिए इतन बड़ा बिजली बिल भरना बेहद कठिन काम है. इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वे पूर्व सीएम के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करें. मांझी बोले-पूर्व मुख्यमंत्रियों को या तो पूरी तरह से मुफ्त बिजली मिलनी चाहिये या फिर सरकार उन्हें कम से कम 5 हजार यूनिट हर महीने मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था करे. पूर्व सीएंम कहां से बिजली बिल का पैसा भरेगा.
मांझी पर मेहरबान नीतीश ने खजाना खोला
वैसे जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से गदगद हैं. जीतन राम मांझी के मुताबिक पिछले साल 30 जुलाई को ही उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिख कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को ज्यादा सुविधायें देने की मांग की थी. नीतीश कुमार ने उनकी मांग में से ज्यादातर सुविधा उपलब्ध करा दी है. मांझी की मांग की थी पूर्व सीएम को 15 सालों तक मुफ्त सरकारी आवास देना चाहिये. उनके मुताबिक नीतीश कुमार ने ये कह दिया कि वे मौजूदा बंगले में जब तक चाहें रह सकते हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा कि पिछले साल ही उन्होंने मांग की थी कि पूर्व सीएम को जेड प्लस की सुरक्षा मिलनी चाहिये. नीतीश कुमार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे दी है. भले ही सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में नहीं है लेकिन फिर भी मांझी की सुरक्षा के लिए जेड प्लस की तरह ही बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. मांझी ने पूर्व सीएम को एक साल में 5 लाख तक की हवाई औऱ रेल यात्रा की सुविधा देने, उनके चिकित्सा पर खर्च होने वाली राशि का सरकार द्वारा भुगतान करने जैसी भी मांग की थी. जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि उनकी लगभग सभी मांग नीतीश कुमार ने मान ली है.