PATNA: रमजान का पवित्र महीना अब खत्म होने वाला है। आज अलविदा की नमाज है और आज ही के दिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।
जीतन राम मांझी के घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, मुकेश सहनी, विजय चौधरी, शाहनवाज हुसैन, सुमित कुमार, अशोक चौधरी, तारकिशोर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी समेत एनडीए में शामिल तमाम मंत्री शामिल हुए।
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से भी आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। मांझी के इफ्तार से पहले नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस की इफ्तार में शामिल हुए। कांग्रेस के इफ्तार के बाद तेजस्वी मांझी आवास पहुंचे और इफ्तार में शामिल हुए।
जीतन राम मांझी के घर पर आयोजित इफ्तार में शामिल होने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की। तेजप्रताप ने कहा कि इफ्तार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई है उनका आशीर्वाद मैंने लिया है।