चुनावी साल में RJD का नया दांव, मंच पर दलित, पिछडे़ नेताओं को आगे बिठायेगी, जिलों में एक साल के लिए खोलेगी ऑफिस

चुनावी साल में RJD का नया दांव, मंच पर दलित, पिछडे़ नेताओं को आगे बिठायेगी, जिलों में एक साल के लिए खोलेगी ऑफिस

PATNA : तेजस्वी यादव के कार्यक्रमों में मंच पर एक खास वर्ग के नेताओं की मौजूदगी से जा रहे मैसेज से परेशान राष्ट्रीय जनता दल ने नये फरमान जारी किये हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने जिलाध्यक्षों को लेटर लिखा है. उनसे कहा गया है कि पार्टी के कार्यक्रमों में दलित, पिछडे और महिला नेत्रियों का खास ख्याल रख जाये.


जगदानंद के 10 फरमान
चुनावी साल है और आरजेडी यादवों की पार्टी के लेवल से उपर उठना चाहती है. लिहाजा जगदानंद ने आज सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखा है. पत्र में उनसे खास तौर पर कहा गया है कि वे पार्टी के भी कार्यक्रमों में दलित, पिछड़़े. महिला और युवा नेताओं को आगे की पंक्ति में बिठाये. आरजेडी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ये चिंता तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रमों को लेकर हुई है. उनकी सभाओं में एक खास वर्ग के नेताओं को जगह मिल रही है. इससे जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है.


जगदानंद के दस फरमान
RDJ के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपनी पार्टी के लिए कुल 10 फरमान जारी किये हैं. एक नजर डालिये क्या हैं वे फरमान

•    पार्टी के बड़े नेताओं को फूल माला पहनाने के बजाय कार्यकर्ता सड़क पर RJD का झंडा लेकर खड़े रहें. सभी कार्यकर्ता अपने घर पर RJD का झंडा जरूर लगायें

•    पार्टी के कार्यक्रमों में मंच पर जगह देने में स्थानीय नेताओं को तरजीह दिया जाये. मंच की अगली पंक्ति में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, युवा और अल्पसंख्यक तबके के नेताओं को जगह दी जाये. प्रखंड अध्यक्षों को भी पर्याप्त सम्मान मिले.

•    सभी जिलों और प्रखंडों में किराये पर एक साल के लिए पार्टी का कार्यालय खोला जाये

•    पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिर से जो़ड़ा जाये. उनके नाम और मोबाइल नंबर पार्टी के प्रदेश कार्यालय को भेजे जायें ताकि उनसे संपर्क साधा जा सके.

•    जिला और प्रखंड स्तर पर सभी सामाजिक वर्गों के 15-15 प्रमुख लोगों की सूची तैयार कर उनके नाम और नंबर के साथ साथ वोटर आईडी कार्ड पार्टी को भेज दें.

•    RJD के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जायें. हर कार्यकर्ता का सोशल मीडिया अकाउंट हो. हर प्रखंड में WHATSAPP ग्रुप बनायें और पार्टी का हर मैसेज उस ग्रुप में डाला जाये.

•    जगदानंद ने अपने वर्करों को बीजेपी के मीडिया सेल की बातों में न आने की खास तौर पर नसीहत दी है.