JHV मॉल में भिड़े पवन और खेसारी के समर्थक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

JHV मॉल में भिड़े पवन और खेसारी के समर्थक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

 DESK: फेमस भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल की दुश्मनी जग जाहिर है। इशारों-इशारों में दोनों एक दूसरे पर अक्सर तंज कसते नजर आते हैं। दोनों के बीच टशन का आज वाराणसी के JHV मॉल में देखने को मिला। यहां दोनों स्टारों के समर्थक आपस में ही भिड़ गये। इन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को सामने आना पड़ गया।


 जेएसवी मॉल में दोनों स्टारों के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हुई इस दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गयी। सोशल मीडिया पर एक फोटो के पोस्ट किये जाने के बाद विवाद शुरू हो गया। इस फोटो को लेकर एक पक्ष ने ट्रोल करना शुरू किया। सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल कर पहले पक्ष ने धमकी दी तो बात बढ़ गयी। दोनों के समर्थक एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे।


सभी मॉल में पहुंच गये फिर बवाल मच गया।  सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देख दोनों पक्ष के लोग भागने लगे। बता दें कि दो साल पहले भी डाफी के पास दोनों स्टार के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उस वक्त भी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। इस बार पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष के लोग नौ दो ग्यारह हो गये।