1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 01 Aug 2019 03:50:13 PM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झारखंड कांग्रेस में कब्जे को लेकर जबर्दस्त लड़ाई छिड़ गई है. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आमने सामने आ गए हैं.जिसके बाद दोनों के समर्थक अपने-अपने नेताओं का पक्ष लेते हुए आपस में भिड़ गए और इस दौरान जमकर मारपीट हुई. रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में देर तक हंगामा होता रहा और दोनों तरफ के समर्थक भिड़े रहे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांज कर दोनों गुटों के समर्थकों को खदेड़ा. बता दें कि कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बैठक करने रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के विरोधियों ने रास्ता रोकने की कोशिश करते हुए 'गो बैक' का नारा लगाया था और धक्का-मुक्की भी की थी.