झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले दल-बदल का सबसे बड़ा सियासी खेल, दर्जन भर बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले दल-बदल का सबसे बड़ा सियासी खेल, दर्जन भर बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले सियासी दल बदल का सबसे बड़ा खेल देखने को मिला है। दर्जनभर बड़े नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है। 


बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में जेवीएम, जेएमएम और कांग्रेस के नेता शामिल हैं। मनोज यादव, डीके पांडे, कुणाल षाड़ंगी, सुचित्रा सिन्हा, भानु प्रताप शाही, सुखदेव भगत जैसे बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए हैं।


बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में इन नेताओं का स्वागत करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा है कि इन नेताओं के आने से बीजेपी ना केवल मजबूत होगी बल्कि विधानसभा चुनाव के पहले विपक्ष पूरी तरीके से खत्म हो गया है। झारखंड चुनाव प्रभारी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे।