1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Nov 2019 04:32:32 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने झारखंड के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. पांच चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 30 नवंबर होगा, दूसरा 7 दिसंबर, तीसरा चरण 12 दिसंबर, चौथा 16 दिसंबर, पांचवा 20 को होगा. जबकि 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा.
अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण में 13 सीटों पर, दूसरे में 20 सीटों, तीसरे में 17, चौथे में 15, पांचवा चरण के चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव होगा. अरोड़ा ने कहा कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म होगा. उपायुक्तों ने 17-18 अक्टूबर को ही झारखंड का दौरा किया था. झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं.
झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. पिछले चुनाव की तुलना में आयोग ने इस बार 20 फ़ीसदी मतदान केंद्रों में इजाफा किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील दो तरह के विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने झारखंड चुनाव के लिए शेड्यूल जारी करते हुए बताया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आयोग ने पूरी व्यवस्था की है. झारखंड के 13 जिले सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित चिन्हित किए गए हैं.