1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 17 Sep 2019 07:57:42 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब पुलिसवालों को 13 महीनों की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा. वहीं हाउसिंग बोर्ड की जमीन को फ्री होल्ड करने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने खासमहल की जमीन को भी फ्री होल्ड करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद लोग अब इन जमीनों की खरीद बिक्री कर सकते हैं. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब अधिकतम 10 सालों के लिए ट्रेड लाइसेंस दिया जाएगा. पहले यह लाइसेंस 5 सालों के लिए दिया जाता था. वहीं ट्रेड लाइसेंस रिनुअल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 कर दी गई है. कैबिनेट ने 214 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए 1 करोड़ 85 लाख 97 हज़ार की स्वीकृति दी है.