RANCHI: झारखंड एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर सिर फुटौव्वल शुरू हो गया है. भाजपा के सहयोगी दल आजसू ने 26 सीटों पर अपना दावा किया है. डुमरी में पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि इससे कम सीटों बात नहीं बनेगी. वहीं, लोजपा ने भी अपनी दावेदारी पेश की और जल्द सीटों का बंटवारा करने का अल्टीमेटम भाजपा को दिया है.
अकेले भी लड़ने को तैयार है लोजपा
झारखंड लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र प्रधान ने कहा कि सम्माजनक कोई समझौता नहीं हुआ तो झारखंड में लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी. हमारे पास प्रबल दावेदार है. हुसैनाबाद से भी तैयारी है. लोजपा को लोकसभा में भी सीट नहीं मिली थी. अगर विधानसभा चुनाव में सीटें नहीं मिली तो यह लोजपा के लिए सुसाइड करने वाली बात हो जाएगी. अगर बात नहीं बनी तो पार्टी झारखंड में 30-32 सीटों पर भी अकेले प्रत्याशियों को उतारेगी.
बीजेपी खामोश
झारखंड में सरकार चला रही बीजेपी अपने सहयोगी दलों के रवैये पर फिलहाल खामोश है. भाजपा में खुद मंथन चल रहा है. ऐसे में सहयोगी दलों ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. सीएम रघुवर दास अबकी पार 65 पार के नारा लगा रहे है. लेकिन इनके सहयोगी पार्टी उनके दम को बेदम करने पर उतारू है.