RANCHI: जो कभी दूसरों को टिकट बांटते थे वह आज एक टिकट के लिए अलग-अलग पार्टियों के दरवाजे पर परिक्रमा करने को मजबूर है. यह हाल झारखंड के पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू का हैं. प्रदीप घाटशिला से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावे वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि जब उन्होंने कांग्रेस से अपने सीट को लेकर दावा किया तो बताया गया है कि आपका दावा फिलहाल पेंडिंग में है.
जेएमएम के कारण प्रदीप का पता होगा साफ
प्रदीप का झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में पता साफ होने के कगार पर है. इसकी भनक मिलते ही वह हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लेकिन हेमंत ने कोई भाव नहीं दिया. प्रदीप की सीट घाटशिला महागठबंधन में जेएमएम के हिस्से में चली गई है. कांग्रेस की इस सीट पर जेएमएम ने अपना दावा किया था. लेकिन जेएमएम के आगे सरेंडर कर चुकी कांग्रेस ने इसका विरोध तक नहीं किया. जिससे कारण यह सीट जेएमएम के खाते में चली गई. जेएमएम अपने जिला अध्यक्ष को यहां से उतारने की तैयारी में है.
कांग्रेस छोड़ेंगे
बताया जा रहा है कि हेमंत से बात नहीं बनने के बाद प्रदीप ने आजसू के नेताओं से भी मुलाकात की. लेकिन अभी इनको कुछ भरोसा नहीं दिया गया है. बताया तो यह भी जा रहा है कि वह जल्द ही अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस को टाटा बॉय-बॉय कर सकते हैं. बता दें कि झारखंड महागठबंधन ने सीटों का ऐलान दो दिन पहले ही कर चुका है. जिसमे जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद के हिस्से में 7 सीटें आई है. कुछ सीटों पर विवाद अभी जारी है.