RANCHI: प्याज की बढ़ती कीमत से देश के कई राज्यों के लोग परेशान हैं. ऐसे में झारखंड सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सरकारी सुविधा केंद्र, पीडीएस दुकानों और पेट्रोल पंपों पर सस्ते रेट में प्याज बेचने का फैसला लिया है.
प्याज की कीमत तय करने को लेकर झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री सरयू राय ने आज विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. राय ने मंगलवार को झारखंड के आलू और प्याज के थोक विक्रेता संघ के साथ बैठक भी की थी.
साल के अंत में झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में रघुवर दास की सरकार लोगों की एक-एक परेशानियों पर ध्यान दे रही है, ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सके.