RANCHI: झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। दोपहर 3 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 62.87% वोटिंग हुई है। हालांकि फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं। तीन बजे तक कतार में खड़े होनेवाले हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिलेगा। लेकिन, तीन बजे के बाद पहुंचनेवाले वोट नहीं दे सकेंगे।
सीटवार आंकड़ों की बात करे तो लातेहार में 61.28% मतदान, लोहरदगा- 64.18% , पांकी- 64.1% , गढ़वा- 66.4% , भवनाथपुर- 65.52% , डालटेनगंज- 63.9% , छतरपुर- 62.3% , बिश्रामपुर- 61.6% , बिशुनपुर- 67.4% , चतरा- 58.59% , गुमला- 67.3% और हुसैनाबाद- 60.9 फीसदी मतदान हुआ है।
एक-दो घटना को छोड़ दें, तो चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के डेमा गांव में आजसू प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के कार्यकर्ताओं की एनसीपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। वहीं तेंदूई और पनसा गांव में आजसू समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गये। उधर, चैनपुर के कोसियारा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आए। वहां भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थकों में झड़प हुई।
उधर, गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में घाघरा से कठठोकवा जाने वाले एप्रोच रोड को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया। नक्सलियों ने ऐसा मतदान को बाधित करने के लिए किया। लेकिन वोटिंग पर इसका खास असर नहीं दिखा। सुबह से ही वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखा गया। तीन बजे तक कुल 62.87 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद कई बूथों पर ईवीएम में खराबी और बिजली नहीं होने की शिकायत मिली।