झारखंड चुनाव: अमित शाह ने BJP की जीत लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद, कहा- कृपा बनाए रखें

झारखंड चुनाव: अमित शाह ने BJP की जीत लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद, कहा- कृपा बनाए रखें

DEOGHAR: झारखंड मेंं एक बार फिर से बीजेपी की सत्ता वापसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं. इस मेहनत के साथ ही मंदिर में भगवान का दर्शन कर कृपा बनाए और जीत दिलाने की कामना भी कर रहे हैं.

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा

अमित शाह ने आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की. उसके बाद ट्वीट किया कि ‘’ झारखंड के देवघर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन और पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा बैद्यनाथ सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें. हर हर महादेव.’’

बीजेपी ने 65 पार का दिया है नारा

शाह ने  आज झारखंड में तीन चुनावी सभा को संबोधित किया. गिरिडीह में सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया. फिर देवघर और बाघमारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोला. शाह ने देवघर में कहा कि तीन चरण के मतदान में भाजपा के लिए दिखे समर्थन से यह स्पष्ट है कि झारखंड की जनता ने फिर से भाजपा सरकार बनाने का ठान लिया है. पीएम मोदी और सीएम रघुवर की जोड़ी ने विकास के कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. हम झारखंड के विकास के लिए संकल्पित हैं. बाघमारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस और JMM का गठबंधन राजनीतिक अवसरवादिता का गठबंधन है. जिसका उद्देश्य है किसी भी तरह सत्ता प्राप्त करना और प्रदेश को लूटना. भाजपा के 5 वर्ष के कल्याणकारी शासन से आज पूरे प्रदेश में भाजपा को गजब का समर्थन मिल रहा है. बता दें कि झारखंड में बीजेपी ने इस बार 65 पार का नारा दिया है. इस 65 पार के चक्कर में बीजेपी ने अपने गठबंधन के सहयोगी दलों को भी किनारा कर दिया है और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.